Skip to main content

अब भारत में भी बनेंगे एसी के कंप्रेसर, जानिए कौन सी कंपनी बनाएगी

 
Dated
ac-compressor

अब देश में भी एयरकंडीशनर (Air Conditioner) के कंप्रेसर बनेंगे। इसके लिए जापानी कंपनी डाइकिन (Daikin) ने आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में एक फैक्ट्री बनाना शुरू किया है। इस फैक्ट्री की आज आधारशिला रखी गई। इसमें शुरूआत में तो एसी बनाए जाएंगे लेकिन दूसरे चरण में एसी के कंप्रेसर भी बनाए जाएंगे। अभी तक भारत में कोई भी कंपनी कंप्रेसर नहीं बना रही है।

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार की मेक इन इंडिया (Maki in India) की योजना परवान चढ़ने लगी है। केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI Scheme) से प्रभावित होकर एयर कंडीशनर बनाने वाली जापानी कंपनी डाइकिन इंडस्ट्रीज (Daikin Industries) ने भारत में एसी के कंप्रेसर बनाने का फैसला किया है। इसके लिए एक फैक्ट्री आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी (Sri City, Andhra Pradesh) में लगाई जाएगी। आज इस फैक्ट्री की आधारशिला रखी गई।

View More

Category
Customer Support Information: Give A Missed Call: @ 9210188999, Call Our Customer Contact Centre: 011-40319300 / 1860 180 3900 or Write To Us at: customerservice@daikinindia.com
X