Skip to main content

कारोबारी गतिविधियां शुरू हों, तभी उद्योगों को मिलेगी राहत

 
Dated
Daikin-India-KJ-Jawa-Daikin-Jagran

41 दिनो कै लंबे लाकडाउन के बाद दिल्ली मैं अनलाक की प्रकिया शुरू हो गई है। पहले वरण में सोमवार से उद्योग व निमांण क्षेत्र की गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिली है। राजधानी मैं 29 अधिकृत व 22 अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र हैं। इनमें लगभग दो लाख छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइवो में लगभग 5 लाख लोग कार्व करते है। फैक्ट्रवां बंद होने के बलते इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। अनलाक में गतिविधियों को शुरू करने को लेकर उचमिवाँ की क्या ठैवारियां हैं और क्या उम्मीदें है, इसे लेकर नैमिष हैम॑त ने भारतीय उद्योग परिसघ | सीआइआइ) दिल्‍ली के अध्यक्ष कबल

Download PDF

Category
Many ways to connect with us : You can Whatsapp us @ 9871409300, Give a missed call @ 9210188999, Call our Customer Contact Centre @ 011-40319300 / 1860 180 3900 or write to us at customerservice@daikinindia.com
X